रूद्रपुर (सू.वि.)। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सतत विकास लक्ष्य के डाटा इकोसिस्टम एवं मानिट्रिगं तथा पीएम गतिशक्ति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एसडीजी विशेषज्ञ शैलेन्द्र, विशेषज्ञ नियोजन ऐश्वर्या अवनीश एवं अक्षय जायसवाल द्वारा सतत विकास लक्ष्य एवं पीएम गतिशक्ति पोर्टल के सम्बन्ध में जनपद के समस्त अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गयी तथा सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति में सुधार लाते हुए जनपद के न्यून प्रगति वाले लक्ष्यों में प्रगति लाने एवं डाटा अपलोड के बारे में अवगत कराते हुए उनमें सुधार हेतु जनपद के अधिकारियों के साथ वर्चा की गयी। एसडीजी विशेषज्ञ शैलेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड सतत विकास लक्ष्यों में पूरे भारत में गतवर्ष प्रथम स्थान में रहा इसके लिए उन्होने सभी को बधाई दी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि सतत विकास लक्ष्य व पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लांन पोर्टल भारत सरकार की प्रथमिकता में है तथा प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा नियमित मानिट्रिंग होती है इसलिए अधिकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करते हुए योजनाओं का लाभार्थियों को लाभ पहुचाए तथा शुद्ध डाटा तैयार करते हुए पोर्टल पर अपलोड करे व अर्थ एवं संख्या कार्यालय को भी उपलब्ध कराये। उन्होने कहा सतत विकास के लक्ष्यों को पूर्ण करने में आ रही चुनौतियों, समस्याओं को चयनित कर समाधान हेतु समन्वय से कार्य योजना तैयार करते हुए सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति में सुधार करना सुनिश्वित करे व एसडीजी रैकिंग में सुधार प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी विभाग के डाटा एन्ट्री आपरेटरों को मास्टर ट्रेनरो के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लांन पोर्टल की उपयोगिता अधिकारियों बताते हुए निर्देश दिये गये कि इसमें सभी परियोजनाओं को अपलोड करते हुए समय-समय पर डाटा अपडेट करने के भी निर्देश दिये। कार्यशाला में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी असित आनन्द, कमल पाण्डेय, चिन्ताराम आर्या,एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-