मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी इलाके में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। महिला का शव घर की ऊपरी मंजिल पर बिस्तर पर पड़ा मिला। आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला के मुस्लिम युवक के साथ प्रेम संबंध थे। जानकारी के मुताबिक, बलदेवपुरी निवासी रामकिशोर मजदूरी करते हैं और अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार को वह रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में गए थे। उनकी 40 वर्षीय पत्नी भूरी घर पर तीन बेटियों के साथ थीं। बेटियों ने पुलिस को बताया कि रात में असलम नाम का युवक घर आया था। सुबह बेटियों ने मां को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पड़ोस की एक महिला ने जब दरवाजा खोला तो भूरी का शव बिस्तर पर पड़ा था। घटना के बाद रामकिशोर घर लौटे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामकिशोर ने बताया कि बुधवार शाम भूरी ने फोन करके उन्हें बरात में रुकने को कहा था। रात में उसने दो बार फोन किया और कहा कि रात में घर लौटने की जरूरत नहीं है। सुबह आराम से आना। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। आरोपी असलम की तलाश में पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-