काशीपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भारत में भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लोग केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की पुरजोर मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार है कि कानों में तेल डालकर बैठी है। यहां तक कि हिंदुओं की रक्षा का दम भरने वाले प्रधानमंत्री भी इस मुद्दे पर ख़ामोश हैं। यह कहना है कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा का। मीडिया को जारी बयान में गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जिस समय बांग्लादेश का विभाजन हुआ था, उस समय हिंदू और मुस्लिम बराबर थे, लेकिन आज बांग्लादेश में मात्र 6 प्रतिशत ही हिंदू रह गये हैं। बांग्लादेश में हिंदू बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में भारत सरकार को कोई कदम उठा लेना चाहिए, जिससे कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित रहें। इसके लिए भारत सरकार को बांग्लादेश से अपने राजनैतिक और व्यापारिक संबंध खत्म कर लेने चाहिएं। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि जहां एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अलग बांग्लादेश की नींव रखी थी, वहीं पूरे विश्व में डंका बजने की बात कहने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि अपने आप को हिन्दुओं का रहनुमा कहने वाली आरएसएस और भाजपा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में चुप है, जो कि गम्भीर चिंता का विषय है। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि वर्तमान हालातों को देखकर महसूस होता है कि बांग्लादेश से बदला लेने की हिम्मत मोदी सरकार में नहीं है। मोदी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है और बांग्लादेशी हिन्दू अत्याचार सह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय देश को इंदिरा गांधी जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है, जो बांग्लादेश को मुंहतोड़ जवाब दे सके।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-