रुद्रपुर (सू.वि.)। जिलाधिकारी व प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड सीड्स एवं टीडीसी नितिन सिंह भदौरिया ने निगम मुख्यालय का भ्रमण कर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निगम की वर्तमान स्थिति कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी लेते हुए निगम की वित्तीय स्थिति के समस्त पहलुओं को बारीकी से परखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निगम की प्रगति के लिए भावी रोडमैप तैयार करें व कुशल वित्तीय प्रबन्धन तथा आगामी वर्षो में व्यवसाय वृद्धि हेतु भी सुदृढ कार्य योजना भी बनायें। प्रबन्ध निदेशक ने कार्मिको के कल्याण के लिए प्रभावी योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निगम के विकास के लिए साथ मिलकर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने टीडीसी को आधुनिक बनाने हेतु भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की जद में आ रहे भवनो से शिफ्टिंग कार्य शीघ्रता से किया जाये। बैठक के उपरांत प्रबन्ध निदेशक श्री भदौरिया ने टीडीसी कार्यालय, मटकोटा स्थित गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रत्रावलियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टीडीसी भवन, कार्यालय, आवास एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे हैं उन्हें शीघ्र ध्वस्त किया जायेगा। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि कोई कर्मचारी परेशान न हो कर्मचारी हितों का ध्यान रखते हुए कार्य किया जायेगा। इस दौरान महाप्रबन्धक टीडीसी डॉ. अभय सक्सेना, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. पंकज शुक्ल, मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी डॉ. दीपक पाण्डे, अनिसुल रहमान, जीबी तिवारी, रोहन सांगुड़ी, दीगम्बर प्रसाद, आरके अग्रवाल, डॉ. रजनीश आदि मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-