काशीपुर। कचहरी रोड स्थित राजकीय रघुनाथ राय शर्मा गंज प्राथमिक विद्यालय में महिला पंजाबी महासभा की ओर से गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती जोगिंदर चांदी, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती नीलम छाबड़ा, श्रीमती सोना सेठी, श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती दीप्ति चुघ, श्रीमती राधा माटा, श्रीमती कीर्ति खरबंदा, श्रीमती मंजू गुजराल, श्रीमती सुनीता छाबड़ा, श्रीमती रजनी सेठी और श्रीमती अंकित दुआ आदि सदस्या उपस्थित रहीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-