काशीपुर। करीब दस करोड़ रुपये की लागत से काशीपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प शुरू होने साथ ही काशीपुर रोडवेज डिपो को भी हाइटेक किये जाने की मांग उठने लगी है। प्रबुद्ध जनों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को इस ओर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। गौरतलब है कि रोडवेेज डिपो को शहर से बाहर ले जाने के लिए कई साल से जद्दोजहद चल रही है। पहले सुझाए गए स्थानों के लिए सहमति न बन पाने पर पिछले वर्ष डिपो के स्थानांतरण के लिए बाजपुर रोड पर कई साल से बंद सूत मिल परिसर को चुना गया, लेकिन कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी।
हालांकि, बताया जा रहा है कि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा यह जमीन परिवहन निगम के नाम जल्द स्थानांतरित कराने के लिए निगम के उच्चाधिकारियों को पत्र भेज चुके हैं। याद दिला दें कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने काशीपुर की जनता को वर्ष 1982 में रोडवेज डिपो की सौगात दी थी। यहां से हरिद्वार, दिल्ली, जयपुर, आगरा आदि शहरों के लिए बस का संचालन किया जाता है। शहर के बीचोबीच स्थित डिपो तक पहुंचना लोगों के लिए आसान है लेकिन कुछ साल से इस डिपो को शहर से बाहर करने की चर्चा होती रही है। पहले भी सूत मिल समेत मुरादाबाद रोड पर सरवरखेड़ा में जमीन का निरीक्षण किया जा चुका है लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो सका। इसके बाद बाजपुर रोड पर सूत मिल परिसर को परिवहन निगम के डिपो के स्थानांतरण के लिए चुना गया, लेकिन बड़े पैमाने पर इसका विरोध शुरू हो गया। आज भी प्रबुद्ध जनों का कथन है कि रोडवेज डिपो को यहां से स्थानांतरित न किया जाए, बल्कि यहीं पर डिपो को हाइटेक बनाकर बसों का संचालन किया जाए। उनका तर्क है कि जनप्रतिनिधियों को सरकार तक इस जनहितैषी मुद्दे को गंभीरता के साथ पहुंचाना चाहिए।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-