रूद्रपुर (सू.वि.)। 16 दिसम्बर,1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहादत देने वाले देश के शहीदों की स्मृति में विजय दिवस जनपद भर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय पुलिस लाईन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ। भारत-पाक युद्ध दौरान 1971 में जनपद के 9 वीर सपूतो ने अपने प्राणो का बलिदान दिया तथा 2 सैनिक युद्ध घायल हुए। कार्यक्रम में शहीद होने वाले जनपद के शहीद सूवेदार स्व0 रामदत्त, सिपाही उमेश सिंह, टीका राम, दिवानी नाथ, हीरा चन्द, आन सिंह, जोगा सिंह, हर सिंह, त्रिलोक सिंह के चित्र पर मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, एयर मॉर्शल केडी सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी कोठारी, ओसी गौरव पाण्डेय, सीओ आरडी मठपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं पूर्व सैनिको द्वारा पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। युद्ध में शहीदो के परिजन श्रीमती रेवती देवी, युद्ध में घायल सैनिक गोकुलानंद पाठक व युद्ध प्रतिभागी एयर मॉर्सल केडी सिंह को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय विधायक श्री शिव अरोरा ने कहा कि आज उन वीर शहीदों को नमन करते है जिन्होने देश की आन-बान शान हेतु अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश वीर सैनिकों की भूमि है और सैनिक शान हैं। उन्होने कहा कि हम सब देश के अन्दर सुरक्षित है तो वीर सैनिकों के कारण जो देश की सीमाओं पर प्रहरी के रूप में दिन रात देश की रक्षा कर रहें हैं। उन्होने कहा कि 1971 में जो युद्ध हुआ था उस युद्ध मे हिन्दुस्तान की विजय हुई थी लेकिन उसमें हमारे अनेक सैनिक शहीद तथा घायल हो गये थे उनकी स्मृति के रूप में आज के दिन को हम विजय दिवस के रूप में मनाते है और जो वीर इस युद्ध में शहीद हुए उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते है तथा घायलो व प्रतिभागीयों को उनकी वीरता व पराक्रम के लिए नमन करते है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजली देते व नमन करते हुए कहा कि हमें वीर सैनिकों के अदम साहस व उनके वीरता पर गर्व है हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि सैनिक व उनके परिजनो का हमे सम्मान करना चाहिए। उन्होने कहा कि जिन रणबाकुरो ने अपनी शहादत दी हमें उनसे प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलते हुये उनकी कुबार्नी को हमेशा याद रखना चाहिये। विजय दिवस के अवसर पर जनपद में शिक्षण संस्थाओं/क्रीड़ा विभाग द्वारा 1971 भारत-पाक युद्ध/देश भक्ति से सम्बन्धित चित्रकला, निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे चित्रकला में गुरूनानक बा0इ0का0 के भूमि सिंह प्रथम, रिचा द्वितीय व आ0ना0झा0 रा0इ0का के आमिर तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह निबन्ध प्रतियोगिता में आ.ना.झा. रा.इ.का. के विष्णु राठौर प्रथम, गुरूनानक बा.इ.का. की खुशी राठौर द्वितीय व आ.ना.झा. रा.इ.का. के राजीव तृतीय स्थान पर रहे तथा भाषण प्रतियोगिता में आ.ना.झा. रा.इ.का. के सुमित कुमार प्रथम, गुरूनानक बा.इ.का. की कशिश द्वितीय व आ.ना.झा. रा.इ.का. के अर्पित सिंह तृतीय स्थान पर रहे। विजय दिवस के अवसर पर खेल विभाग द्वारा महिला व पुरूष ओपन क्रांस कंट्री रेस करायी गयी जिसमे महिला वर्ग मंे गंुजन प्रथम, रजनी जाटव द्वितीय, तृप्ति सिंह तृतीय, टीना आर्य चतुर्थ, गायत्री पाल पंचम व वन्दना षष्टम स्थान पर रहे एवं पुरूष वर्ग में पुष्कर चन्द्र प्रथम, उमेश द्वितीय, अनुपम तृतीय, राहुल बसानी चतुर्थ, हिमांशु पंचम व जितेन्द्र कुमार षष्टम स्थान पर रहे। समारोह में सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सुन्दर सिंह, वरिष्ठ प्रशासनीक अधिकारी प्रकाश चन्द्र माशीवाल, महेश चन्द्र भट्ट, पूर्व सैनिक भरत सिंह खत्री, सुनिल कुमार, सुदर्शन सिंह, गिरीश चन्द्र भट्ट, लक्ष्मण सिंह, रूप सिंह अधिकारी, अजय कुमार, देबू, खड़क सिंह कार्की, पवन रावत, गिरधर सिंह, हीरा सिंह कोरंगा एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-