काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा स्थापित किए गए विकास के कीर्तिमानों को जनता के सामने पेश कर इस निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी वोटों से नगर निगम का मेयर चुनने का आग्रह क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं से किया जाएगा। साथ ही विभिन्न वार्डों में भी कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को बम्पर वोटों से जिताने की अपील की जाएगी। मीडिया को जारी बयान में श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि काशीपुर में कांग्रेस द्वारा स्थापित किये गये विकास के कीर्तिमान किसी से छिपे नहीं हैं। अतीत में जायें तो राजकीय पॉलीटेक्निक, राजकीय चिकित्सालय, राजकीय कन्या इंटर कालेज, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय समेत तमाम उद्योग-धंधे काशीपुर में कांग्रेस की देन हैं। यहां तक कि काशीपुर में आईएमएम भी कांग्रेस की देन है। श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि अन्य पार्टी ने यहां की जनता के साथ छल किया है। वोट तो लिए, लेकिन जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना कतई जरूरी नहीं समझा। विकास कार्य अवरुद्ध कर दिये गये। यही कारण है कि कांग्रेस शासन में विशिष्ट पहचान रखने वाला काशीपुर विकास की दौड़ में लगातार पिछड़ता गया। उन्होंने कहा कि काशीपुर का विकास करने के लिए कांग्रेस आज भी प्रतिबद्ध है। विकास की सोच एवं नीतियां सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के ही पास हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता काशीपुर के विकास के लिए कांग्रेस के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों को भारी वोटों से जिताने का आहवान करते हुए जनता के बीच जाएंगे। पार्टी नेतृत्व के किसी भी आदेश को स्वीकार्य बताते हुए श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा घोषित प्रत्याशी को खुले मन से चुनाव लड़ाकर जिताने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-