काशीपुर। यूसीमास अबेकस की अंकगणित की अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता का दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजन किया गया जिसमें भारत सहित 30 देशो के 6000 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया और जटिल गणित समस्याओं का हल करने में असाधारण गति और सटीकता का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने 8 मिनट में 200 समस्याओं को हल किया। इसमें उत्तराखंड के काशीपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें अरनव कुमार सिंह तृतीय रनअप रहें और काशीपुर का नाम रोशन किया। अरनव कुमार सिंह के पिता सूरज कुमार एडवोकेट उप-सचिव काशीपुर बार एसोसिएशन ने बच्चों के टीचर अभिनव अग्रवाल और आकांक्षा भारद्वाज का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों के टीचर अभिनव अग्रवाल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता अगले वर्ष श्रीलंका में होने वाली है जिसकी तैयारी में बच्चे जुट गए हैं और अधिक मेहनत करके देश का नाम रोशन करेंगे। बच्चो के घर पहुंचने पर बच्चों के माता पिता एवं रिश्तेदारों, मोहल्ले वालों ने बच्चों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर सुनील कुमार, शोभित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, रीमा गोयल व पुनीत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-