काशीपुर। घर में घुसकर रूपयों की मांग करने व रूपये न देने पर फायर करने के एक आरोपी को पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभियुक्तों की तलाश जारी है। ग्राम ब्रह्मनगर कुण्डेश्वरी निवासी सुखवीर सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह ने कोतवाली काशीपुर में तहरीर देकर बताया कि बीती 15 दिसम्बर को सुखराम पण्डित व अन्य दो लोग उसके घर पर आये और उससे रुपये मांगे तथा रुपये ना देने पर तंमचे से फायर कर दिया। फायर मिस होने के कारण उसकी जान बच सकी और शोर होने के बाद आस पडोस के लोग इकट्ठा होने के कारण अभियुक्त व उसके साथी फरार हो गये। पुलिस ने धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्त रवि श्रीवास्तव पुत्र जगदीश श्रीवास्तव हाल किरायेदार सुखराम यादव का घर सुन्दर कालोनी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी को गिरफ्तार किया गया तथा विवेचना के दौरान सुखराम यादव पुत्र कोमल यादव निवासी सुन्दर नगर गुलजारपुर कुण्डेश्वरी तथा हैप्पी पुत्र सोरन निवासी आईटीआई का शामिल होना भी बताया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तंमचा 12 बोर मय जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया। बताया गया कि विवेचना से यह तथ्य भी प्रकाश में कि अभियुक्तों द्वारा 15 दिसम्बर 2024 को रात्रि में करीब 20.30 बजे थाना आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत मोनू वर्मा नाम के व्यक्ति पर भी फायर किया गया, जिस संबंध में थाना आईटीआई में धारा 109 बीएनएस दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक चन्दन बिष्ट व संतोष देवरानी, कां. कुलदीप, मुकेश कुमार, जगदीश पपनै, त्रिभुवन सिंह व जगदीश प्रसाद शामिल रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-