-युवक ने चालान पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
हरिद्वार। ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल पर एक बाइक का चालान करने के मामले में सोशल मीडिया पर युवक ने पोस्ट डालकर चालान पर सवाल खड़े किए हैं। युवक का आरोप है कि हेलमेट, कागज, नंबर प्लेट सबकुछ था। फिर भी दोषपूर्ण नंबर प्लेट का चालान काट दिया गया। ये मामला चर्चा का विषय बन गया है। एक युवक ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि वह अपने दोस्त की बाइल लेकर जटवाड़ा पुल के पास सामान लेने गया। गाड़ी के पूरे पेपर थे। उसने हेलमेट लगाया था। सभी नियमों का पालन किया। पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर व अन्य तीन सिपाहियों ने उसे रोक लिया। नाम पूछकर जबरदस्ती बिना वजह चालान काट दिया। आरोप है कि चालान के पैसे न देने पर गाड़ी सीज करने के लिए कहा। युवक का आरोप है कि दोषपूर्ण नंबर प्लेट का चालान काटा गया है। उसने बाइक की फोटो के साथ पोस्ट अपलोड कियाए जिसमें नंबर प्लेट ठीक है और बिजनौर का नंबर है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-