काशीपुर। अगले वर्ष होने वाले निकाय चुनाव में मेयर और पार्षद सीट के लिए दावेदार अपनी गोटियां फिट करने में लगे हैं। काफी समय बाद सीट सामान्य होने से काशीपुर मेयर सीट के लिए तमाम दावेदार सामने आ रहे हैं। मुख्य राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस में कुछ दावेदार अपने टिकट के प्रति आश्वस्त हैं तो कुछ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की परिक्रमा करते बताये जा रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि पार्टी का हर आदेश उन्हें स्वीकार्य होगा। सपा, बसपा में भी मेयर सीट को लेकर भारी सुगबुगाहट बताई जा रही है। हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है। इसी तरह पार्षद सीट को लेकर भी क्षेत्र में भारी गहमागहमी बनी हुई है। बताते चलें कि काशीपुर नगर निगम के अंतर्गत 40 वार्ड यानि 40 सीट हैं। इनमें 07 सीट महिला, 02 सीट अनुसूचित जाति महिला, 05 सीट अन्य पिछड़ी जाति महिला, 14 सीट अनारक्षित, 10 सीट अन्य पिछड़ी जाति और 02 सीट अनुसूचित जाति के लिए घोषित की गई हैं। सभी सीटों पर दावेदार अपने-अपने सेवा कार्यों को पार्टी नेताओं के सम्मुख रखकर टिकट की मांग कर रहे हैं। वहीं, टिकट कटने की मंशा भांपकर कुछ पार्षद निर्दलीय ताल ठोंकने का मन बना रहे हैं तो महिला सीट हो जाने पर कुछ पार्षद अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति बनाने में जुटे हैं। बहरहाल, बात मेयर सीट की करें तो भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों ने पार्टी आलाकमान के पसीने छुड़ा दिए हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-