काशीपुर। जो कहते हैं, वह करते हैं। सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास। इन्हीं वाक्यों एवं लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे वार्ड नंबर 17 से पार्षद पद के दावेदार युवा भाजपाई पुष्कर सिंह बिष्ट ने वार्ड वासियों के अनुरोध पर बिजली विभाग काशीपुर के माध्यम से समस्या का समाधान कराकर वार्डवासियों का दिल जीत लिया। इस वार्ड में कई वर्षों से बिजली का पोल नाले के अंदर धंसा होने से बड़ी जनहानि हो सकती थी। वार्डवासी बहुत परेशान थे कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जैसे ही मामला पुष्कर सिंह विष्ट के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत बिजली विभाग को जनहित के इस मामले से अवगत कराया। परिणामत: आज समस्या का समाधान हो गया। पुष्कर सिंह विष्ट ने बताया कि बिजली का नया पोल लग रहा है। इससे वार्डवासी खुश हैं और वह भी। क्योंकि वार्ड ही उनका परिवार है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-