December 23, 2024
IMG_20240227_165926.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ फार्मेसी में तीन दिवसीय खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस खेल सप्ताह में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा इनमें से खो खो, कबड्डी, कैरम, टेबल टेनिस, रस्सा खींच, वॉलीबॉल आदि खेलों में फार्मेसी विभाग के समस्त छात्र प्रतिभा करेंगे। खेल सप्ताह का आयोजन संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान एवं निदेशक डॉ. कपिल चौहान द्वारा किया गया। संस्थान के चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं एवं उत्साहवर्धन किया। निदेशक डॉ. कपिल चौहान ने इन खेलों में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बताया कि आगामी 29 फरवरी को फार्मेसी विभाग द्वारा एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया जायगा। यह संगोष्ठी ऑनलाइन मोड में रहेगी जिसमें जर्मनी, जापान, इंडोनेशिया एवं मलेशिया के वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता छात्र प्रतिभा करेंगे। इस दौरान डॉ कीर्ति सिंह, हिमांशु लोहनी, प्रीति, जफर, अंकित, सीमा, शुभम, वैशाली, हिमानी आदि समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *