December 22, 2024
IMG-20241219-WA0115
Spread the love

काशीपुर। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के टिकट वितरण की सरगर्मियों के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पीसीसी सदस्य अलका पाल ने उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी सांसद कुमारी शैलजा से नई दिल्ली में मुलाकात कर उत्तराखंड में प्रस्तावित निकाय चुनाव और संगठनात्मक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने बताया कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तैयारी एवं 11 नगर निगम सहित पालिकाओं एवं नगर पंचायत में कांग्रेस के चुनाव प्रबंधन और संचालन संबंधित विषयों पर यह चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कांग्रेस हाईकमान शीघ्र ही 13 जनपदों के प्रभारियों की रिपोर्ट्स के बाद टिकट वितरण के लिए प्रस्ताव तैयार करेगा। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य अलका पाल ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, अमेठी सांसद केएल शर्मा, लुधियाना सांसद एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र, मध्य प्रदेश के पूर्व प्रभारी एआईसीसी के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल एवं उत्तराखंड के पूर्व प्रभारी देवेंद्र यादव सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात कर कांग्रेस संगठन एवं पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *