काशीपुर। निकाय चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रूप में काशीपुर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणजीत सिंह रावत के सम्मुख आज काशीपुर मेयर सीट के लिए डेढ़ दर्जन कांग्रेसियों ने अपनी दावेदारी पेश कर आवेदन-पत्र सौंपा। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह की ओर से उनके पुत्र शशांक सिंह ने आवेदन-पत्र दिया। वहीं, पीसीसी सचिव अरुण चौहान, संदीप सहगल, प्रभात साहनी व मीनू गुप्ता ने आवेदन प्रस्तुत किया। इधर, यूथ कोटे से शिवम शर्मा ने मेयर का दावा ठोका।
अन्य के द्वारा भी मेयर एवं पार्षद पद की दावेदारी के लिए आवेदन पत्र दिए। इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान, काशीपुर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन व महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह समेत जसपुर, बाजपुर और काशीपुर के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ दावेदारी के लिए मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-