काशीपुर। भारत का अग्रणी ‘हरित रसायन’ उत्पादन करने वाला इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड संस्थान हमेशा से अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां को निभाने के लिए अग्रसर रहा है। आईजीएल संस्थान के अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल और एचआर हेड राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में काशीपुर की कई संस्थाओं को कई वर्षों से लाभान्वित कर रहा है। इसी क्रम को जारी रखते हुए अनमोल फाउंडेशन द्वारा क्रियान्वित बाल देखभाल संस्थान/गृह, काशीपुर में आईजीएल द्वारा जरूरी सामान प्रदान किया गया, जिसमें दो गीजर, एक फ्रिज, एक अलमीरा और पाठन हेतु 30 कुर्सियां का वितरण संस्थान में दिव्यांग शिक्षार्थियों को लाभान्वित करने हेतु संबंधित स्टाफ व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया। वितरण कार्यक्रम हेतु आईजीएल प्रबंधन सहित सभी विभागध्यक्षों ने कार्यक्रम संयोजक विक्रांत चौधरी (सहायक महाप्रबंधक प्रशासन) का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर सुनीत कपिला (आसवानी विभाग प्रमुख), प्रशासन विभाग से आरसी उपाध्याय प्रबन्धक लाइजिनिंग, सचिन गुप्ता इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-