December 22, 2024
IMG-20241214-WA0092
Spread the love

काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा (प्रशासनिक जज) नैनीताल हाईकोर्ट से मंडी गेस्ट हाउस काशीपुर में मुलाक़ात कर काशीपुर के आसपास के वादकारियों के लिए सुलभ एवं सस्ता न्याय के संदर्भ में कई मुद्दों पर वार्ता कर एक मांगपत्र उन्हें सौंपा जिस पर उन्होंने जल्द ही उक्त मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी व उपसचिव सूरज कुमार शामिल थे। ज्ञात हो कि सप्ताह भर पूर्व काशीपुर बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जस्टिस उत्तराखंड हाई कोर्ट नैनीताल से मिलकर काशीपुर न्यायालयों से संबंधित परेशानियों से अवगत कराते हुए वादकारियों के हितों की रक्षा हेतु निवेदन किया कि बाजपुर एवं जसपुर न्यायालय में निर्णय हुए मुकदमों की अपील एवं रिवीजन जिला जज रुद्रपुर के न्यायालय में दायर एवं सुनवाई होती है जबकि जसपुर एवं बाजपुर की दूरी रुद्रपुर से बहुत अधिक है इसलिए सस्ता एवं सुलभ न्याय की दृष्टि से जसपुर एवं बाजपुर के मुकदमों की रिवीजन एवं अपील की सुनवाई काशीपुर स्थित अपर जिला जज के न्यायालय में होनी चाहिए जिससे कि जसपुर एवं बाजपुर क्षेत्र के निवासियों को सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो सके। साथ ही एनडीपीएस से संबंधित मुकदमे जो की रुद्रपुर स्थित न्यायालय में सुने जा रहे हैं उनको काशीपुर स्थित न्यायालय में स्थानांतरित किये जाने की मांग की गई क्योंकि वर्तमान में अधिकांश मुकदमे काशीपुर जसपुर और बाजपुर क्षेत्र से संबंधित हैं। साथ ही वादकारियों के हितों को देखते हुए मोटर एक्सीडेंट क्लेम के मुकदमे जो काशीपुर जसपुर बाजपुर क्षेत्र से संबंधित हैं उनको दायर करने का अधिकार क्षेत्र भी काशीपुर स्थित अपर जिला जज को प्रदान किये जाने की मांग की गई क्योंकि इन मुकदमों की सुनवाई भी काशीपुर न्यायालय में ही होती है। चीफ जस्टिस महोदय को यह भी अवगत कराया गया कि काशीपुर स्थित अपर जिला जज द्वितीय की कोर्ट में कोई पीठासीन अधिकारी वर्तमान में नियुक्त नहीं है जिससे मुकदमों की सुनवाई प्रभावित हो रही है, अत: शीघ्रातिशीघ्र पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की जाए। साथ ही यह भी अवगत कराया कि एमबी एक्ट से संबंधित चालान भी रुद्रपुर कोर्ट में भेजे जा रहे हैं जिससे कि आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रपुर में कई गुना ज्यादा डाली जा रही है। काशीपुर से संबंधित चालान को काशीपुर कोर्ट में ही भेजने की व्यवस्था पूर्व की भांति करने की कृपा करें जिससे आम जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो सके। चीफ जस्टिस के संज्ञान में यह भी विषय लाया गया कि भरतपुर न्याय पंचायत से संबंधित 19 गांव की सिविल मुकदमे एवं रजिस्ट्री खतौनी किसान बही आदि से संबंधित कार्य काशीपुर स्थित तहसील एवं न्यायालय में संपन्न हो रहे हैं लेकिन फौजदारी के मुकदमे जसपुर न्यायालय में सुनी जा रहे हैं जिस कारण उस क्षेत्र की जनता को जसपुर काशीपुर दोनों जगह के चक्कर लगाने पड़ते हैं और समय एवं पैसे की बर्बादी होती है इसलिए फौजदारी मुकदमों को भी काशीपुर स्थित कोर्ट में स्थानांतरित किया जाना न्याय पंचायत में रहने वाले नागरिकों के हित में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *