काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा (प्रशासनिक जज) नैनीताल हाईकोर्ट से मंडी गेस्ट हाउस काशीपुर में मुलाक़ात कर काशीपुर के आसपास के वादकारियों के लिए सुलभ एवं सस्ता न्याय के संदर्भ में कई मुद्दों पर वार्ता कर एक मांगपत्र उन्हें सौंपा जिस पर उन्होंने जल्द ही उक्त मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी व उपसचिव सूरज कुमार शामिल थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-