December 22, 2024
IMG_20241221_135605
Spread the love

काशीपुर। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल (रजि.), उत्तराखण्ड महानगर काशीपुर के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण तथा विद्यालय प्रबंधकों की बैठक शनिवार को प्रात: 11:00 बजे से खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय (बीआरसी सभागार) काशीपुर में हुई जिसमें जिला परियोजना समन्वयक सुभाष जी, दुर्गेश जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी डीकेसाहू, ब्लॉक समन्वयक अनिल चौहान, सीआरसी नगर सुरेश सिंह, पूर्व सीआरसी नगर हरीश जोशी उपस्थित रहे I
बैठक में विद्यालय में बनाये जाने वाले अभिलेख के निर्माण एवं उनके रख रखाव के बारे में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा सभी को रजिस्टर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। साथ ही अपार आईडी बनाने में आने वाली परेशानियों का समाधान भी किया गया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सत्य प्रकाश भटनागर, उपाध्यक्ष जगदीश सैनी, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती स्मारिका गंगवार, सचिव अश्वनी कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव श्रीमती नीरजा सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव सैनी, संगठन मंत्री बेस्टर अल्बर्ट, कानूनी सलाहाकार शरद विश्नोई, प्रवक्ता श्रीमती मालती सिंह, प्रचार मंत्री देवेन्द्र जोशी समेत सभी विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापिका और प्रधानाध्यापिका मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *