काशीपुर। थाना आईटीआई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चोरी कर बारातघर में छिपा कर रखे गये 610 फ्लैक्सी रोल बरामद किये हैं। जानकारी के मुताबिक बीती 19 दिसंबर को उपमन्यु अदलखा पुत्र राधेश्याम अदलखा (अधिकृत प्रतिनिधि) निवासी कानूनगोयान काशीपुर द्वारा थाना आईटीआई में एक तहरीर स्वयं की फर्म कैनेडियन स्पेशियलिटी विनाइल के नाम से प्लॉट संख्या 437, श्री डेवलपर्स इंडस्ट्रियल एस्टेट, महुआखेड़ागंज काशीपुर में स्टॉक की गिनती करते समय लगभग 3160 फ्लैक्सी रॉल गायब व कम पाये जाने व अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में सौंपी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने धारा 305 बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ केस पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों के आदेश पर उक्त माल व मुल्जिमान की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर महुआखेड़ा मढ़ैयादेवी स्थित बन्द बारातघर से अमित सक्सेना उर्फ पंकज सक्सेना पुत्र स्व. जितेन्द्र बाबू सक्सेना निवासी सरस्वती विहार गोविन्दनगर थाना कटघर जिला मुरादाबाद, शारिक पुत्र स्व. इस्लामुद्दीन निवासी मौहल्ला मनीहारान खद्दर बाजार फारूखिया मदरसा कस्बा भोजपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद तथा मनवर सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी ग्राम कालीमाटी थाना गैरसैंण जनपद चमोली हाल किरायेदार किसान इण्टर कालेज के वंशीधर श्रीवास्तव के मकान मे कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बारातघर में ही छिपा कर रखे 610 फ्लैक्सी रोल बरामद किये। दौराने पूछताछ अभियुक्तगण ने बताया कि यह फलैक्सी रोल है, जो कैनेडियन कम्पनी में बनते हैं। इन फ्लैक्सी रोल को कम्पनी से रात्रि के समय शनि ठाकुर जो पहले कैनेडियन कम्पनी में ही काम करता था और जलीश जो महुआखेड़ा का रहने वाला है दोनों कैनेडियन कम्पनी के गार्ड से मिलकर कम्पनी से फ्लैक्सी रोल को गाड़ी में भरकर चोरी कर बाहर निकालते हैं और उक्त फ्लैक्सी रोल को कम्पनी से बाहर निकालने के बाद जलीश बंडलों को यहां पर रखवाता है और यहां से मैं और शारिक चोरी के फ्लैक्सी रोल को जलीश से कम कीमतों पर खरीदकर आगे बेच देते हैं। आज भी हम यहां जलीश से फलैक्सी रोल लेने आये थे। पुलिस टीम में प्रवीण सिंह कोश्यारी प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई, एसआई कुन्दन सिंह रौतेला प्रभारी चौकी पैगा थाना आईटीआई, एसआई अनिल उपाध्याय थाना आईटीआई, अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह थाना आईटीआई, कांस्टेबल दिनेश तिवारी थाना आईटीआई कांस्टेबल सुरेश चन्द्र थाना आईटीआई, कांस्टेबल राजेश भट्ट थाना आईटीआई व कांस्टेबल गणेश मेहरा थाना आईटीआई शामिल थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-