देहरादून। उत्तराखंड में कल से मौसम बदलने का अनुमान है। अनुमान है कि कल यानि रविवार से प्रदेश भर में ठंड एकाएक बढ़ सकती है। दरअसल, ताजा पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही पश्चिमी हिमालय में पहुंचने वाला है। इसके प्रभाव से उत्तराखंड में मौसम में फिर बदलाव दिख सकता है। विशेष रूप से 23 व 24 दिसंबर को ऊंचाई वालों जिलों में छिटपुट वर्षा व 3000 मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर कहीं कहीं हिमपात होने की संभावना है। इससे ठंड फिर से बढ़ेगी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया पश्चिमी विक्षोभ 22 दिसंबर की रात तक उत्तराखंड के उच्च हिमालय की तरफ पहुंच सकता है। इससे 23 व 24 दिसंबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों में अधिकतर जगहों पर बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा व ऊंची चोटियों पर हिमपात होने का अनुमान है। 27 दिसंबर के आसपास नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा और तब बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने की संभावना लग रही है। यह सिस्टम मजबूत रहने पर वर्ष 2024 की विदाई से पहले पर्वतीय क्षेत्रों को अच्छा हिमपात मिल सकता है। इसका सटीक अनुमान 25 दिसंबर के आसपास लगेगा। आज कुमाऊं में अनेक स्थानों पर धूप खिली रही।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-