काशीपुर। क्लीन एंड ग्रीन संस्था काशीपुर द्वारा प्रतापपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में पौधारोपण किया गया। इस दौरान अशोक के 11 पौधे लगाए गए। साथ ही “सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम” का संदेश दिया गया। ये पुनीत कार्य संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुमार सौदा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई, खेमचंद प्रजापति, पर्यावरण प्रेमी अनुराग बिश्नोई फाउंडर मेंबर राष्ट्रीय जंगल एवं प्रकृति बचाओ अभियान भारत, हिमांशु बिश्नोई एडवोकेट ऑडिटर बार एसोसिएशन काशीपुर, नरेश चौहान पर्यावरण प्रेमी वान्या विश्नोई और संजीव बिश्नोई वार्डन नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के मार्गदर्शन में किया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-