आपत्तिकर्ताओं की उपस्थिति में सुनवाई कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित रुद्रपुर (सू.वि.)। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2024 के सदस्य पदों हेतु वार्डो के आरक्षण एवं आवंटन के सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में की गई। नगर निगम रूद्रपुर में कुल 260 आपत्तियां प्राप्त हुई थी। इसी तरह नगर निगम काशीपुर में 41, नगर पालिका परिषद खटीमा में 21, सितारगंज में 20, जसपुर में 4, गदरपुर में 8, नगला में 1, महुआखेड़ागंज में 2, बाजपुर में 1, नगर पंचायत दिनेशपुर में 1, नानकमत्ता में 2, सुल्तानपुर 5, लालपुर में 1, केलाखेड़ा में 3, महुआडाबरा में 3 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं। प्राप्त कुल 373 आपत्तियों पर समिति द्वारा आपत्तिकर्ताओं की उपस्थिति में सुनवाई कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट आसिमा गोयल, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, डॉ० अमृता शर्मा, कौस्तुभ मिश्र, रविन्द्र जुवाठा, रविन्द्र बिष्टस, ओसी गौरव पाण्डेय सहित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं आपत्तिकर्ता मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-