December 25, 2024
Screenshot_2024-12-24-12-07-29-57
Spread the love

      काशीपुर।‌ कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की एक बैठक न्यायालय परिसर में महानगर अध्यक्ष इन्दर सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश संयोजक उमेश जोशी एडवोकेट उपस्थित रहे। संचालन सचिव मौ. आकिब सैफी ने किया। बैठक में नगर निगम के चुनाव की चर्चा की गयी। काशीपुर बार एसोसिएशन के उपसचिव सूरज कुमार एडवोकेट ने कहा कि काशीपुर नगरनिगम की सीट पिछले 20 वर्षों में 15 वर्ष ओबीसी रहने के उपरान्त सामान्य वर्ग में आयी है। यह बहुत ही हर्ष की बात है। अपेक्षा जताई कि कांग्रेस पार्टी को मेयर का टिकट सामान्य जाति के व्यक्ति को देना चाहिए। विधि कांग्रेस से भी एक ही व्यक्ति का नाम कांग्रेस हाईकमान को देना चाहिए। समस्त अधिवक्ताओं ने उक्त वक्तव्य पर अपनी सहमति जताई। मीटिंग के अंत में मुख्य अतिथि उमेश जोशी एडवोकेट ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि उनका समर्थन कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के वर्तमान में प्रदेश महासचिव संदीप सहगल एडवोकेट को है।                                  कहा कि संदीप सहगल एडवोकेट काशीपुर नगर निगम की मेयर सीट के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। वे समस्त धर्म-जातियों को एक साथ लेकर चलने वाले दुर्जगों को सम्मान देने के साथ ही युवा वर्ग को आगे बढ़ाने वाले कुशल व्यक्तित्व वाले हैं। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि वे कांग्रेस हाईकमान से संदीप सहगल एडवोकेट को काशीपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग करेंगे। हमें विश्वास है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा हमारी मांग को ध्यान में रखते हुए संदीप सहगल को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। बैठक में अरविन्द सक्सेना, मुजीब अहमद, असलम, तदवीर हुसैन, सुरेन्द्र पाल, नीरज गुप्ता, विनोद कुमार, पराग नेगी, अब्दुल सलीम, प्रदीप चौहान, नीरज चौहान, अमित ब्रहमेश, सचिन नाडिग, स्वतंत्र नवीन, मयंक गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, कुलभूषण वात्सल्य, यशवंत चौहान, विधु शेखर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *