December 25, 2024
IMG_20241224_125430
Spread the love

काशीपुर। एडवोकेट अमरीश अग्रवाल ने निजी कारणों के चलते अपर ज़िला शासकीय अधिवक्ता के पद से त्याग-पत्र दे दिया है। हालांकि, बुद्धिजीवी उनके त्याग-पत्र को सक्रिय राजनीति में आने की संभावना के रूप में देख रहे हैं। बताते चलें कि अमरीश अग्रवाल काशीपुर ही नहीं, बल्कि आसपास क्षेत्रों में एक जाना-पहचाना चेहरा और नाम हैं। वे कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हैं। साथ ही परामर्श दाता भी हैं। आम आदमी को कानून की समुचित जानकारी देने के लिए भी वे प्रसिद्ध हैं। उनकी ख्याति को देखते हुए उन्हें अपर ज़िला शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किया गया था।‌ उन्होंने अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया है। निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व त्याग-पत्र दिये जाने को बुद्धजीवी अलग नजरिए से देख रहे हैं। उनका मानना है कि अमरीश अग्रवाल राजनीति में कदम रख सकते हैं। हालांकि, अमरीश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने निजी कारणों के चलते त्याग-पत्र दिया है। राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *