काशीपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने रेल मंत्रालय द्वारा काशीपुर-धामपुर के बीच 58 किलोमीटर रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। भाजपा नेता दीपक बाली ने बताया कि काशीपुर वासियो की वर्षों पुरानी मांग को केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद अब क्षेत्रवासियों को धामपुर तक रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूर्व में केन्द्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया गया था। आगामी वर्षों में इस रेल लाइन के निर्माण से कुमाऊं क्षेत्र के यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। पर्यटकों को भी इससे आवागमन में सुविधा होगी जो कि प्रदेश के पर्यटन के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। उन्होंने पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि काशीपुर को विकास का मॉडल बनाने के लिए वह दिन रात तत्पर हैं ।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-