काशीपुर। भिन्न-भिन्न मामलों में न्यायालय से जारी वारंटों के आधार पर पुलिस ने हैप्पी पुत्र ऋषिपाल निवासी करनपुर थाना कुण्डा अन्तर्गत धारा 392/411 भादवि, बलदेव सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी कचनालगाजी काशीपुर अन्तर्गत धारा 279/427 भादवि, संदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी रम्पुरा काशीपुर अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम, गजेन्द्र सिंह पुत्र रामफल निवासी जुड़का नंबर-2 काशीपुर अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट, विष्णु पुत्र पंचानन निवासी भट्टा कालोनी काशीपुर अन्तर्गत धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, बलवीर सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी दोहरी वकील काशीपुर अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम तथा सुखविन्दर सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी जगतपुर काशीपुर अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर, उपनिरीक्षक सौरभ भारती, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सामन्त, उपनिरीक्षक चन्दन सिंह, कांस्टेबल दीपक जोशी, कांस्टेबल गोविन्द पन्त, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल जगदीश पपनै शामिल रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-