काशीपुर। नगर के शिक्षक दम्पत्ति अमित कुमार शर्मा एवं शालिनी शर्मा द्वारा काशीपुर के औसत आय एवं निर्धन बच्चों के भविष्य हेतु कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक समस्त सुविधाओं से एक विद्यालय “श्याम मॉडर्न कॉलेजिएट” की स्थापना हेतु माता वैष्णो देवी से मनोकामना पूर्ति हेतु आज काशीपुर रोडवेज स्टेशन से “जय माता दी” के उद्घोष के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए एक जत्थे को रवाना किया। काशीपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व उप चेयरमैन कैलाश प्रजापति ने जत्थे में शामिल सभी भक्तों का स्वागत तिलक लगाकर एवं माता की चुनरी और माला पहनाकर किया। साथ ही सभी की मंगलयात्रा की कामना की। भाजपा नेता व पूर्व पार्षद श्रीमती कविता यादव ने बताया कि वह हर वर्ष काशीपुर एवं देश की खुशहाली की कामना के लिए माता वैष्णो देवी जाते हैं और नववर्ष वहीं पर मनाते हैं। इस अवसर पर श्याम मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी शर्मा ने सभी भक्तों का पटका डाल कर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता राजकुमार यादव, जानवी यादव, जतिन यादव, शालू शर्मा, आन्या शर्मा, अभय शर्मा अमित कुमार शर्मा, शालिनी शर्मा, कर्तव्य शर्मा, शिवकुमार गुप्ता, संगीता गुप्ता, मुनीश कुमार शर्मा, दुर्गेश शर्मा, शांति प्रजापति, अनुज कुमार, उमेश यादव, वैभव विश्नोई, सुरभि बिश्नोई, सतेंद्र यादव, बबीता यादव, कृष्ण कुमार यादव, मधु यादव, राम अवतार यादव, मनोज जोशी, सुदामा लाल आदि भक्तगण थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-