काशीपुर। जसपुर रोड पर गौरा फार्म स्थित हिडंबा देवी मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। मंदिर पर वर्ष में तीन बार मेले का आयोजन किया जाता है। बुधवार को हिडंबा देवी मंदिर पर लगे विशाल मेले में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इधर, मंदिर में तड़के से ही पूजा अर्चना आरंभ हुई। जनपद गाजियाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर, दिल्ली, संभल, बदायूं, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर से आये हजारों श्रद्धालुओं ने हिडंबा देवी के दर्शन किये और प्रसाद अर्पित कर मुरादें मांगी। इस दौरान मंदिर समिति के युवराज सिंह, देवेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह, रोहित, हरजोत सिंह, गुरमीत सिंह, जशनदीप सिंह, मनोज सिंह, प्रदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, हर्षदीप सिंह, जगदीप सिंह ने बताया कि हिडंबा देवी की अपनी मान्यता है। इस अवसर पर जसपुर विधायक आदेश चौहान, महंत रामकिशन दास, गजेंद्र सिंह, राहुल बंटी, राजकुमार, अमरीक सिंह, रेशम सिंह समेत कुंडा थानाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, काशीपुर की निवर्तमान पार्षद वैशाली गुप्ता आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-