काशीपुर। कांग्रेस हाईकमान द्वारा काशीपुर मेयर सीट से प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद संदीप सहगल एडवोकेट ने नगर के मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर मां मनसा देवी का आशीर्वाद लिया और चुनाव का शंखनाद कर दिया। मां मनसा देवी के अनन्य भक्त संदीप सहगल एडवोकेट ने टिकट मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसका श्रेय पार्टी के शीर्ष एवं काशीपुर के सभी वरिष्ठ नेताओं, साथी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों के साथ ही स्थानीय जनता को दिया। संदीप सहगल मौहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब भी गये और मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि इस निकाय चुनाव में स्थानीय सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद तथा युवा साथियों के सहयोग से कांग्रेस दमदार प्रदर्शन करेगी और चुनाव में विजय पताका लहराएगी। संदीप सहगल ने समाज के हर वर्ग का समर्थन मिलने की बात कहते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत आम जनता की जीत होगी। साथ ही बताया कि शनिवार सायं चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होने के पश्चात रविवार को प्रात: 11 बजे किला तिराहा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक पहुंच कर नामांकन किया जाएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-