काशीपुर। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला नजर आ रहा है। निकाय चुनाव के दौर में बदलता मौसम मेयर प्रत्याशियों एवं दावेदारों को काशीपुर की सबसे प्रमुख ज्वलंत समस्या जल भराव की याद दिला रहा है। गौरतलब है कि जलभराव काशीपुर की प्रमुख समस्याओं में से एक है, जिसकी याद बरसात के मौसम में या फिर चुनावों के दौरान नेताओं को आती है। इस बार 23 दिसंबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हुई। चार दिन बाद ही मौसम का मिजाज बदल गया। शुक्रवार सायं से हो रही रिमझिम बारिश मेयर प्रत्याशियों और दावेदारों को प्रतिवर्ष जलभराव से होने वाले नुकसान से रूबरू करा रही है। हालांकि, ये बरसात का मौसम नहीं है लेकिन मेयर प्रत्याशियों और दावेदारों को जलभराव के मुद्दे को याद रखना लाजमी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-