December 29, 2024
Screenshot_2024-12-28-20-35-32-54
Spread the love

काशीपुर। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। काशीपुर सीट पर कांग्रेस पार्टी द्वारा संदीप सहगल एडवोकेट को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद सबको भाजपा के प्रत्याशी का इंतजार है। हालांकि, यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा लेकिन शहर में चर्चाएं है कि इस चुनावी मैदान में भाजपा दीपक बाली को उम्मीदवार घोषित करने जा रही है। भाजपा से कुछ सूत्रों का कहना है कि दीपक बाली का नाम फाइनल है, सिर्फ औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। इधर, शहर भर में जन चर्चा है कि भाजपा ने दीपक बाली को उम्मीदवार बनाया तो वह एक बेहतर उम्मीदवार साबित होंगे। जिस तरह से दीपक बाली यहां की जनसमस्याओं का निवारण कराते आ रहे हैं, उसी तरह चुनाव जीतने के बाद वे इस शहर का सर्वांगीण विकास करने का भी हौसला रखते हैं। दीगर है कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए उस क्षेत्र और सत्ता का जो संगम होना चाहिए वह दीपक बाली हैं। उन्होंने अब तक अनेक काम कराकर यह सिद्ध भी कर दिया है कि वे चुनाव जीते तो इस शहर की काया पलट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। लोगों का मानना है कि दीपक बाली यदि चुनाव मैदान में आए तो वह चुनावी वायदों तक सीमित न रहकर शहर में हकीकतन विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। वहीं दीपक बाली का कहना है कि उनके लिए पार्टी और जनता जनार्दन सर्वोपरि है। उन्हें विश्वास है कि पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषित किये जाने पर शहर की जनता उन्हें अपनी सेवा का अवसर अवश्य ही देगी और जनादेश मिलते ही वह इस शहर को दिखा देंगे कि विकास तो हो सकता था मगर वायदे करने वाले विकास कर नहीं पाए। इधर, बसपा में टिकट को लेकर समीकरण बदलते बताए जा रहे हैं। पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन के बजाय अब हसीन खान का नाम चर्चाओं में है। बहरहाल, नामांकन के साथ ही चुनाव जोर पकड़ लेगा। इस बार चुनाव बेहद रोचक होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस वक्त सभी को भाजपा के प्रत्याशी घोषित करने का इंतजार है।‌ वहीं सूत्रों के मुताबिक काशीपुर मेयर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार दीपक बाली ही होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *