काशीपुर। नगर निगम काशीपुर के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। इससे कई दावेदारों के हाथ मायूसी लगी है। ये दावेदार निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरने को तैयार बताये जा रहे हैं। इधर, वार्ड 5, 22, 23, 31 और 36 के लिए प्रत्याशियों की घोषणा न किये जाने से भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने काशीपुर नगर निगम के 40 वार्डों में से 35 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सूची के मुताबिक वार्ड 3 कृष्णा वार्ड से अनिल कुमार, वार्ड 7 हेमपुर इस्माइल दक्षिणी से बलकार सिंह, वार्ड 12 लक्ष्मीपुर पट्टी से योगेश सैनी, वार्ड 14 टांडा उज्जैन दक्षिणी से प्रिंस बाली, वार्ड 16 सुभाष वार्ड से मनोज जग्गा, वार्ड 17 आवास विकास मध्य से पुष्कर सिंह बिष्ट, वार्ड 18 शक्ति नगर से गुरविंदर सिंह चंडोक, वार्ड 19 मौ. गंज से राधेश्याम प्रजापति, वार्ड 28 लाहोरियान से सीमा टंडन, वार्ड 21 महेशपुरा पश्चिमी से रूकसार को टिकट दिया गया है। खास ये है कि इस बार 4 मुस्लिमों को पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है। हालांकि, वार्ड संख्या-5, 22, 23, 31, 36 में प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। इधर, टिकट कटने से मायूस दावेदारों में से कुछ निर्दलीय तौर पर चुनाव मैदान में उतरने को तैयार बताये जा रहे हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-