काशीपुर। निकाय चुनाव की सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन अपने टिकट को लेकर प्रत्याशियों की सांसें अटकी हुई हैं। विशेष तौर पर भाजपा को मेयर तो कांग्रेस को पार्षद सूची का इंतजार है। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी ने काशीपुर मेयर सीट के लिए संदीप सहगल एडवोकेट को प्रत्याशी अधिकृत किया है। संदीप सहगल ने रविवार को नामांकन भी कर दिया है। उनके समर्थकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।उधर, पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी न होने से कांग्रेस से पार्षद के लिए आवेदन करने वालों की चिंता लगातार बढ़ रही है। दावेदार मतदाताओं से संपर्क तो स्थापित कर रहे हैं लेकिन टिकट तय न होने के चलते आगे की रणनीति बनाने में हिचकिचाहट महसूस कर रहे हैं। इधर, भाजपा की ओर से 40 में से 35 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई, लेकिन मेयर प्रत्याशी की घोषणा भाजपा अभी तक नहीं कर पाई है। मेयर की घोषणा न किये जाने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बहरहाल, भाजपा को मेयर, तो कांग्रेस को पार्षद सूची का इंतजार है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-