मुरादाबाद/काशीपुर। मुरादाबाद पुलिस ने आकांक्षा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। फुटबालर मोहित सैनी ने ही अपनी प्रेमिका अकांक्षा की हत्या अपने एक दोस्त के साथ मिलकर की थी। मुरादाबाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मोहित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने आकांक्षा की हत्या वेब सीरीज मिर्जापुर में फिल्माए गए एक दृश्य की तर्ज पर किया है। प्रेमिका को दोस्त के साथ बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। रास्ते में बहाने से बाइक रोकी, दोस्त ने आकांक्षा का हाथ पकड़ लिया और उसने उस्तरे से उसका गला रेत दिया। बताते चलें कि आकांक्षा काशीपुर (उत्तराखण्ड) की रहने वाली थी।
पुलिस लाइन मुरादाबाद में एसपी सिटी कुंवर आकाश सिंह और एएसपी अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को भोजपुर थाना क्षेत्र में महिला का गला कटा शव मिला था। इस मामले में काशीपुर (उत्तराखण्ड) थाना क्षेत्र के गड्ढा कॉलोनी निवासी भूरा कश्यप ने महिला की पहचान अपनी बेटी अंजली उर्फ आकांक्षा के रूप में की थी। पिता ने आरोप लगाया कि नागफनी के बंगला गांव निवासी मोहित सैनी और उसके साथी ने आकांक्षा की हत्या की है। उन्होंने मोहित को आकांक्षा का पति बताया था। शनिवार को भोजपुर थाने की पुलिस ने मोहित और उसके दोस्त ओमकार शर्मा निवासी बंगला गांव नागफनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मोहित सैनी ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। बताया कि वह अंजली उर्फ आकांक्षा के साथ बिना शादी किए रह रहा था। आकांक्षा अपने पहले पति से नजदीकियां बढ़ाने लगी थी। इसलिए उसकी हत्या कर दी। मोहित ने पुलिस को बताया कि आकांक्षा ने सद्दाम से पहले शोएब से शादी की थी। आकांक्षा की उससे तीन साल की बेटी भी है। आकांक्षा ने शोएब से मिलना जुलना शुरू कर दिया था। मोहित के परिजन उसकी शादी के लिए लड़की देख रहे थे। वेब सीरीज मिर्जापुर के एक दृश्य की तर्ज पर आकांक्षा की हत्या कर दी। हत्यारोपी मोहित सैनी ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के गंगानगर में रहकर फुटबाल खेलता था। कोविड काल में वह घर चला आया था। उसके पिता दर्जी का काम करते हैं और दूध की डेयरी भी चलाते हैं। जनवरी 2023 में अंजली उर्फ आकांक्षा अपने पति सद्दाम के साथ उसके यहां किराये पर रहने आई थी। सद्दाम दिल्ली के एक होटल में काम करता था। पति की गैर मौजूदगी में मोहित सैनी और आकांक्षा के बीच नजदीकियां बढ़ गई। इसकी जानकारी सद्दाम को लगी तो दिसंबर 2023 में उसने रिश्ता तोड़ लिया। इसके बाद आकांक्षा और मोहित लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। हत्या से पहले आकांक्षा को शराब भी पिलाई थी। हत्या के आरोपी मोहित सैनी ने घटना को अंजाम देने के लिए दस दिन पहले काशीपुर के छतरी चौराहा फ्लाईओवर के नीचे से एक उस्तरा खरीदा था। 23 दिसंबर को ट्रेन से मुरादाबाद आया और यहां नागफनी के बंगला गांव में सोनू नर्सरी के पास रहने वाले अपने दोस्त ओमकार शर्मा से मिलकर हत्या करने की योजना बनाई। 24 दिसंबर को वह फिर मुरादाबाद आया और कॉल कर ओमकार को स्टेशन पर बुलाया। वो शाम सवा पांच बजे वाली ट्रेन से काशीपुर पहुंच गया। यहां दोनों ने शराब पी और आकांक्षा को भी पिलाई। योजना के तहत रात करीब ढाई बजे उठा और आकांक्षा से कहा कि मां की तबीयत खराब है। हमें अभी चलना होगा। इसके बाद बाइक से ही तीनों मुरादाबाद के लिए निकल पड़े। भोजपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर के पास पहुंचने पर मोहित ने बाइक रोक ली। बाइक से उतरते ही साथी ओमकार ने आकांक्षा के दोनों हाथ पकड़ लिए। इसके बाद मोहित ने उस्तरा से उसका गला रेत दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों मुरादाबाद की ओर बढ़े तो बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। करीब डेढ़ किमी बाइक पैदल खींचने के बाद एक पेट्रोल पंप पर 50 रुपये का तेल डलवाया। दोस्त ओमकार को घर छोड़ने के बाद बाइक अपने एक दूसरे दोस्त के यहां छिपा दी थी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-