काशीपुर। समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन जसपुर खुर्द रोड स्थित साहनी रिसोर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल का समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष शाहिद हुसैन मंसूरी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओ द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पोखरियाल द्वारा शाहिद हुसैन मंसूरी को प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए अपेक्षा की कि आगामी लोकसभा एवं निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करने में शाहिद हुसैन मंसूरी अहम भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में तमाम युवाओं को भी विभिन्न पदों पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। पोखरियाल ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को ठगने का काम किया है। प्रदेश को भ्रष्टाचार की मिनी प्रयोगशाला बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि सपा चमोली, पिथौरागढ़, धारचूला समेत समूचे उत्तराखंड में मजबूत हो रही है। जगह-जगह कार्यालय खोले गए हैं और लोग सपा से जुड़ रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विकास परक सोच को आमजन तक पहुंचाते हुए सपा कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव सपा मजबूती से लड़ेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव हनीफ गांधी ने की, जबकि संचालन नदीम अख्तर, संजय सिंह एवं यामीन मंसूरी ने किया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ. जमील अहमद मंसूरी, सपा जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा, अली अनवर, राशिद अली अंसारी, दानिश चौधरी, ओशियान सिंह यादव, अफसार खान, डा. बासिफ अंसारी, अतीक सलमानी, कासिम चौधरी, दानिश चौधरी, अरविन्द यादव, जमील अहमद मंसूरी, मुजाहिद खां, अखतर, मारुफ सिद्दीकी, दानिश चौधरी, अरमान खां, लक्की चौधरी, सलमान, साहिब अली, नावेद, आलमगीर, मोईन, आकिब, सैफ अली, मोहसिन सिद्दीकी आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-