काशीपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के चुनाव कार्यालय का आज यहां रामनगर रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में धूमधाम के साथ विधिवत उद्घाटन हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र सिंह चौधरी, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, भाजपा के वयोवृद्ध नेता प्रदीप पैगिया, केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई, केवल कृष्ण छाबड़ा, शक्ति प्रकाश अग्रवाल, जिला महामंत्री मोहन बिष्ट आदि ने मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के साथ मिलकर रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चुनावी जीत को लेकर यज्ञ और हवन हुआ। मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने अपनी पत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली के साथ मिलकर पूजा अर्चना की और हवन किया। इस अवसर पर श्री बाली ने कहा कि इस बार काशीपुर की जनता विकास का नया इतिहास लिखने के लिए 23 जनवरी को मेयर बनाने हेतु अपना आशीर्वाद देने जा रही है और इस बार की चुनावी जीत एक रिकॉर्ड जीत होगी। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और सहयोग देखते हुए साफ नजर आ रहा है कि चुनाव मैदान में उनके सामने कोई नहीं है। उन्होंने काशीपुर की जनता का आह्वान किया कि इस बार वह किसी के भी झूठे वादों में न आए और शहर के नवनिर्माण हेतु कमल के फूल को ही याद रखें।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भट्ट ने कहा कि पूरी पार्टी एक मंच पर है और काशीपुर से भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत हासिल करेगी। जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि काशीपुर में इस बार की चुनावी जीत पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और दीपक बाली शानदार वोटों से चुनाव जीतेंगे। खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि आने वाला समय फिर भाजपा का है। काशीपुर नगर निगम पर भाजपा का परचम लहराएगा। पार्षद भी बहुतायत में जीतेंगे और दीपक बाली को इस शहर को विकसित करने हेतु जनता अभी से अपना आशीर्वाद देने के लिए तैयार बैठी है। गुरविंदर सिंह चंडोक ने कहा कि काशीपुर में भाजपा के पक्ष में पूरी तरह से माहौल नजर आ रहा है जिसे देखकर लगता है कि विरोधी दलों का जनता सफाया करेगी और केवल भाजपा को ही नगर निगम की सत्ता सौंपेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप पैगिया और जिला महामंत्री मोहन बिष्ट तथा डॉ. गिरीश चंद्र तिवारी ने कहा कि दीपक बाली शानदार वोटों से जीत का नया इतिहास बनाएंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में अनिल डाबर, कैप्टन संजीव अरोड़ा, डॉ. गिरीश चंद्र तिवारी, गुरबख्श बग्गा, राजीव परनामी, अशोक अरोड़ा, पंकज टंडन, मनोज कौशिक, आशीष अग्रवाल, राजू सेठी चौधरी संसार सिंह, गौरव छाबडा, केपी सिंह, लवीश अरोड़ा, रविंद्र राणा, बिट्टू राणा, मनीष, आशीष अरोड़ा बॉबी, आनंद कुमार पाल, शशि चौहान, वीरेंद्र चौहान एडवोकेट, तेजवीर सिंह चौहान, प्रियंका अग्रवाल, मुकेश चावला, रजत बिष्ट पूर्व मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह सैनी, मनीष चावला, ज्योतिर्मय बिष्ट, सुरेंद्र सिंह जीना, वैशाली गुप्ता, संतोष, अनीता कांबोज, उमेश कांबोज, उषा खोखर सुरजी बिष्ट, रशीदा अंसारी, उषा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी रेखा सक्सेना, तुलसी बिष्ट, अमिताभ सक्सेना एडवोकेट, अमित सक्सेना, पवित्र शर्मा व हरीश सिंह सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान भारत माता की जय और भारतीय जनता पार्टी की जय के गगन भेदी नारों से आसमान गूंज उठा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-