
काशीपुर। निकाय चुनाव में नामांकन के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच में मेयर पद के सभी आठ प्रत्याशियों के नामांकन सही मिले। पार्षद के लिये कुछ आपत्तियां दर्ज की गईं। सुनवाई के बाद आज शाम को वैध प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी। वृहस्पतिवार को नाम वापसी, जबकि शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया 314 नामांकन पत्रों की जांच के साथ आपत्ति दर्ज की गई है। मेयर पद के निर्वाचन अधिकारी व गन्ना आयुक्त चंद्र सिंह इमलाल ने बताया आठ नामांकन पत्रों की जांच की गई, सभी सही पाए गए हैं। नगर पालिका महुआखेड़ा गंज व जसपुर और नगर पंचायत महुआडाबरा में आपत्ति दर्ज कर नामांकन पत्रों की जांच की गई। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुनवाई के बाद आज शाम को वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-