January 4, 2025
Screenshot_2025-01-01-20-55-09-29
Spread the love

काशीपुर। चुनावी रण में कूदे गगन कांबोज ने अपना पूर्ण समर्थन भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को देकर काशीपुर की जनता से श्री बाली को भारी मतों से विजयी बनाकर काशीपुर का मेयर बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने काशीपुर की जनता से अनुरोध किया है कि वह गंभीरता से सोचें की चुनाव जीतने के बाद विकास कौन करा सकता है? जिसकी केंद्र और प्रदेश में सरकार है वह उम्मीदवार या फिर जनता को झूठे वादों से लुभाने वाला कोई दूसरा प्रत्याशी। युवा नेता गगन कांबोज ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा जताते हुए उन्हे चुनावी रण में उतारा है। उन्होंने कहा कि दीपक बाली के मेयर बनने पर काशीपुरवासियो को केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार का पूरा फायदा मिलेगा जिससे काशीपुर नगर का चौमुखी विकास होगा तथा काशीपुर एक मॉडल रूप में उभरकर प्रदेश का आदर्श नगर निगम बनेगा। उन्होंने कहा कि दीपक बाली किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वे ऐसी शख्सियत हैं जिनके पास शहर का प्रत्येक नागरिक हर छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर पहुंचता है और दीपक बाली भी गरीब तबके से लेकर हर वर्ग से जुड़े इंसान की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर दिखाई देते हैं।आज वक्त आ गया है कि सभी एकजुट होकर काशीपुर के मेयर के पद पर दीपक बाली को आसीन करें। बुधवार दोपहर गगन कांबोज ने अपने साथियों सहित भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली के चुनाव कार्यालय पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया। दीपक बाली ने भाव विभोर होकर उन्हें गले लगा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *