काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट के चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए महिला कांग्रेस नेत्रियों ने आवास विकास एवं कृष्णा कॉलोनी आदि स्थानों पर मतदाताओं से संपर्क कर काशीपुर के अभूतपूर्व विकास के लिए आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का अनुरोध किया। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य ही करें। उन्होंने मतदाताओं को याद दिलाया कि हमारा काशीपुर पहले कैसा था? चमचमाती सड़कें, बेहतर सफाई व्यवस्था और अंधेरा मुक्त गलियां व चौराहे, इस काशीपुर की पहचान थे। लेकिन पिछले बीस वर्षों में काशीपुर का विकास थम गया है। अनाप-शनाप टैक्स वसूली के बावजूद मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नगर में कांग्रेस का मेयर बैठने से नगर निगम के सभी 40 वार्डों का अभूतपूर्व विकास किया जाएगा। मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने को आश्वस्त किया। जनसंपर्क के दौरान इस मौके पर श्रीमती मुक्ता सिंह, पूजा सिंह, इंदु मान, अलका पाल, रोशनी बेगम, उमा वात्सल्य, अजीता शर्मा, शमा कुरैशी, रंजना गुप्ता आदि थीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-