काशीपुर। वार्ड नंबर 17 आवास विकास से निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरे राजकुमार सेठी उर्फ राजू सेठी को “बस” चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही राजू सेठी ने वार्ड में अपने चुनाव प्रचार का विधिवत श्रीगणेश भी कर दिया है। आज उन्होंने मतदाताओं के बीच जाकर आगामी 23 जनवरी को “बस” के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें एक बार फिर वार्ड में विकास की अविरल धारा बहाने का अवसर प्रदान करने का आग्रह किया। वार्डवासियों ने उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान वार्डवासियों ने लगाया नारा, राजू सेठी फिर हमारा। बताते चलें कि पूर्व पार्षद राजू सेठी वार्डवासियों के खासे चहेते हैं और विकास का पर्याय माने जाते हैं। इस चुनाव में वे भाजपा प्रत्याशी के सामने चट्टान बन गये हैं। राजू सेठी के समर्थकों ने कहा कि वार्ड की जनता भाजपा प्रत्याशी को नकार कर यह बताने को तैयार है कि राजू जैसा कोई नहीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-