गांधी पार्क में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का शुभारम्भ करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क पहुंचने से पहले शहर में जोरदार रोड शो किया। जिसमें ऐतिहासिक भीड़ उमड़ पड़ी। रूद्रपुर की सड़कों पर भीड़ का ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला। रोड शो के रूट पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। रोड शो का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री धामी दोपहर करीब बारह बजे यूआईआरडी में बने हैलीपैड पर पहुंचे। यहां से वह गल्ला मण्डी पहुंचे।
गल्ला मण्डी से मुख्यमंत्री धामी का विशाल रोड शो शुरू हुआ। मुख्यमंत्री खुली जीप पर सवार थे। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, जिले के प्रभारी मंत्री गणेश, विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी खुले वाहन में सवार थे। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री के स्वागत के लिए दोनों ओर महिलाओं और पुरूषों की भारी भीड़ जमा थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए भीड़ पर पुष्प अर्पित किये। रोड शो के दौरान जगह जगह बनाये गये पंडालों पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान शैल सांस्कृति के बैनरतले पर्वतीय समाज ने छोलिया नृत्य के साथ सीएम का स्वागत किया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-