काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में नव वर्ष का आगाज “न्यू ईयर फेस्ट-2025” से किया जा रहा है। जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्य (यूजी) डॉ. निमिषा अग्रवाल, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बख्शी एवं रजिस्टर (लॉ) डॉ. सुधीर कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्थान के प्रांगण में शनिवार, 4 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे से 6:00 बजे तक न्यू ईयर फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। उक्त फेस्ट में रंगारंग एवं सुसज्जित फूड स्टॉल, गेम्स स्टाल, क्लोथिंग एंड ज्वेलरी आदि के साथ डीजे फ्लोर की भव्यता दिखाई देगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से निवेदन किया है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मेले का आनंद उठाएं। मेले का शुभारंभ संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया के करकमलों द्वारा किया जाएगा। बताते चलें कि संस्थान में इस प्रकार का है यह चौथा आयोजन है। इससे पूर्व वर्ष 2023 में दिवाली फेस्ट और न्यू ईयर फेस्ट तथा पूर्व में दिवाली फेस्ट का आयोजन भी किया जा चुका है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-