काशीपुर। निकाय चुनाव में काशीपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-17 पक्का कोट पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती वैशाली गुप्ता को भारी जनसमर्थन मिलता बताया जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान मतदाता फूल-मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्होंने “विजयीभव” का आशीर्वाद दे रहे हैं। याद दिला दें कि वैशाली गुप्ता पूर्व में दो बार सभासद और पार्षद रहने के चलते वार्ड में विकास के समुचित कार्य करने के साथ ही वार्डवासियों के दुःख-सुख में सहभागिता निभाती आ रही हैं और हर मुश्किल में वार्डवासियों के साथ खड़ी नजर आती हैं। इस चुनाव में भी वैशाली गुप्ता वार्डवासियों के अनुरोध पर मैदान में उतरी हैं। वार्डवासियों में मंजू यादव, सुधा शर्मा, रामकली, कलावती, मुनिया, लौंग श्री, सुनयना अग्रवाल, कुसुम सक्सेना, नीतू गोस्वामी, मनु चौधरी, रेनू चौहान, दीपक अग्रवाल व प्रमोद तिवारी आदि ने बताया कि उनका ही नहीं बल्कि सभी वार्डवासियों का भरपूर समर्थन वैशाली गुप्ता को है। आगामी 23 जनवरी को वे भाजपा के “कमल का फूल” चुनाव निशान पर मोहर लगाकर वैशाली गुप्ता को पुनः अपना पार्षद चुनकर नगर निगम भेजेंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-