काशीपुर। काशीपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 30 पक्काकोट-कानूनगोयान-रजवाड़ा-पुष्पक विहार से इस बार भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय तौर पर अश्वनी कुमार सैनी ने मजबूत ताल ठोककर चुनावी अखाड़े में अपनी धाक जमा दी है। चुनाव चिन्ह मिलते ही अश्वनी कुमार सैनी ने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। अश्वनी सैनी का कहना है कि वे मां काली देवी, मां बाल सुंदरी देवी, भगवान भोलेनाथ एवं बुजुर्गों के साथ ही वार्डवासियों का आशीर्वाद लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने अपेक्षा जताई कि इस चुनाव में निश्चित ही सफलता उन्हें मिलेगी। “बस” चुनाव चिन्ह मिलते ही मतदाताओं से मिलने पहुंचे अश्वनी सैनी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में वार्ड में किसी भी तरह के विकास कार्य नहीं हुए। आपके आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद वार्ड में समुचित विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने मतदाताओं से आगामी 23 जनवरी को “बस” के निशान पर मोहर लगाने की अपील की।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-