January 6, 2025
IMG_20241222_160133
Spread the love

देहरादून। नगर निकाय चुनाव में जीत का परचम फहराने के लिए भाजपा संगठन व सरकार, दोनों ही जुट गए हैं। इस कड़ी में प्रदेश भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के लिए अपने सभी सांसदों, धामी सरकार के सभी मंत्रियों के अलावा 10 दायित्वधारियों, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 31 नेताओं को मोर्चे पर लगाया है। इन सभी को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भाजपा निकाय चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है, निकायों में समन्वयकों की नियुक्ति इसका उदाहरण है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर चुनाव के लिए निकायवार समन्वयक नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा को हल्द्वानी, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार व शिवालिकनगर, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को रुड़की, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को गोपेश्वर, जोशीमठ व कर्णप्रयाग, सांसद अजय भट्ट को रुद्रपुर व गदरपुर, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल को काशीपुर व रामनगर का समन्वयक बनाया गया है। सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को पौड़ी, रुद्रप्रयाग व स्वर्गाश्रम, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह को टिहरी व चंबा और राज्यसभा सदस्य कल्पना सैनी को विकासनगर, हरबर्टपुर व सेलाकुई के समन्वयक का जिम्मा दिया गया है। धामी सरकार के मंत्रियों में प्रेमचंद अग्रवाल को ऋषिकेश, सतपाल महाराज को लक्सर, लंढौरा व भगवानपुर, डा धन सिंह रावत को श्रीनगर व थलीसैंण, गणेश जोशी को देहरादून व मसूरी, सुबोध उनियाल को कोटद्वार, मुनिकीरेती, गजा व तपोवन, रेखा आर्या को पिथौरागढ़, गंगोलीहाट व बेरीनाग और सौरभ बहुगुणा को अल्मोड़ा व सितारगंज के समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को मंगलौर, सुल्तानपुर-आदमपुर, ढंढेरा व झबरेड़ा का समन्वयक बनाया गया है। वह रुड़की में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी सहयोग करेंगे।
दायित्वधारी बलराज पासी कालाढूंगी के समन्वयक होंगे और काशीपुर में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल को सहयोग करेंगे। दायित्वधारी विनय रोहिला बाजपुर व गूलरभोज का जिम्मा संभालने के साथ ही रुद्रपुर में सांसद अजय भट्ट का सहयोग करेंगे।
अन्य दायित्वधारियों में मधु भट्ट को दुगड्डा व सतपुली, अनिल डब्बू को खटीमा, शिव सिंह बिष्ट को रानीखेत-चिन्यानौला, चौखुटिया व द्वाराहाट, श्यामवीर सैनी को इमलीखेड़ा, उत्तम दत्ता को शक्तिगढ़ व लालपुर, शादाब शम्स को पाडली गुज्जर, रामपुर व पिरान कलियर व गणेश भंडारी को धारचूला, मुनस्यारी व डीडीहाट का समन्वयक नियुक्त किया गया है। प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी को जसपुर, महुआखेड़ागंज, महुआडाबरा व सुल्तानपुर पट्टी, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट को नैनीताल, भवाली व भीमताल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी को लोहाघाट व चंपावत और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत को उत्तरकाशी व चिन्यालीसौड़ के समन्वयक का जिम्मा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *