काशीपुर। महानगर कांग्रेस, महानगर महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के अन्य संगठनों द्वारा कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट का चुनाव प्रचार युद्ध स्तर पर करते हुए उनकी चुनावी पोजीशन को लगातार मजबूत बनाया जा रहा है। महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जसपुर खुर्द व शंकरपुरी क्षेत्र में आज सुबह डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का आग्रह करते हुए आगामी 23 जनवरी को हाथ के पंजे पर मोहर लगाने की अपील की गई। यहां से कांग्रेस का काफिला खड़कपुर देवीपुरा की ओर रवाना हुआ। खड़कपुर देवीपुरा क्षेत्र में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट को भारी समर्थन देते हुए मतदाताओं ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। अपने संबोधन में मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट ने मतदाताओं को कांग्रेस की जनहितकारी नीतियों से अवगत कराते हुए बताया कि काशीपुर में कांग्रेस शासनकाल में हुए विकास कार्यों को किस तरह अवरुद्ध कर दिया गया। विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार के दौरान महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, एनसी बाबा, विमल गुड़िया, मनोज जोशी, अरुण चौहान, ब्रह्मापाल, इंदर सेठी, उमेश जोशी, प्रदीप जोशी, शुभम उपाध्याय, इन्दर सिंह एडवोकेट, सुभाष पाल, विजय यादव, अनिल शर्मा, राजेश कुमार, गिरीश अधिकारी, विधु शर्मा, मनीष पाहवा, चंद्रभूषण डोभाल, राकेश गुप्ता, राजा भैया, संदीप चतुर्वेदी, उमेश कांडपाल, निशित गुड़िया, अब्दुल अकील खां (पप्पू), प्रदीप बजाज, असलम एडवोकेट, आकिब सैफी, सीबी डोभाल, इंदर सिंह एडवोकेट, अब्दुल सलीम एडवोकेट, डॉ. अब्दुल शकील, अब्दुल शमी, जयसिंह गौतम, जितेंद्र सरस्वती, विकल्प गुड़िया, अज्जू खान, अर्पित मेहरोत्रा, वीरेंद्र यादव, सुभाष पाल, नीरज चौहान, जगदीश पनेरु, इलियास माहीगीर, उमेश सौदा, राजेंद्र सौदा, हिमांशु गौरव, नितिन कौशिक, विवेक कौशिक, सोहेल खान, चेतन अरोरा, वसीम अकरम, अब्दुल कादिर, राशिद फारूकी, अफसर अली, शिवम शर्मा, राहुल रमनदीप कांबोज, अनीस अंसारी, अमित मारकंडे, तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर महानगर महिला कांग्रेस के बैनर तले क्षेत्रभर में घर-घर जाकर काशीपुर के अभूतपूर्व विकास के लिए आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का अनुरोध किया गया। मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का भरोसा दिलाया। जनसंपर्क के दौरान महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह, मीनू सहगल, अलका पाल, मुक्ता सिंह, इंदु मान, अजीता शर्मा, शमा कुरैशी, वंदना, आशा श्रीवास्तव, शिल्पी अग्रवाल, सोनिया कपूर, गीता टंडन, दिव्या मेहरोत्रा अनमोल, संगीता गुप्ता, रीना अग्रवाल, शालिनी व रेनू अग्रवाल तमाम कांग्रेसी महिलाएं उपस्थित रहीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-