काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर-30 से पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी अश्वनी कुमार एडवोकेट के समर्थकों की संख्या में वृद्धि का सिलसिला बढ़ रहा है। उनके चुनाव मैदान में उतरने से वार्डवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जो यह साबित करता है कि वे बदलाव के लिए तैयार हैं। एडवोकेट होने के चलते अश्वनी कुमार से जनता को भारी अपेक्षाएं हैं। वहीं, अश्वनी कुमार का मुख्य उद्देश्य वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें नशामुक्त, सशक्त और समृद्ध भविष्य देना है। एडवोकेट अश्वनी कुमार के प्रबल समर्थक मोहित सक्सेना ने बताया कि चुनाव जीतने के उपरांत वार्ड में स्वच्छता, बेहतर सड़कें, पथ प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने के साथ ही वार्डवासियों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी उपलब्ध कराना एडवोकेट अश्वनी कुमार की प्राथमिकता रहेगी। वहीं, एडवोकेट अश्वनी कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि वार्डवासियों की जिंदगी को बेहतर बनाना है, जिससे यहां के लोग गर्व महसूस करें। इस चुनाव को सामाजिक आंदोलन के रूप में लेते हुए हर वर्ग और समुदाय के लोग बदलाव की बात कर चुनाव निशान “बस” पर मोहर लगाने को कहते हुए उन्हें अपना खुला समर्थन दे रहे हैं। कुल मिलाकर, वार्ड नंबर 30 कानूनगोयान-रजवाड़ा-पक्काकोट में एडवोकेट अश्वनी कुमार की चुनावी लहर तेज हो चली है और वार्ड में बदलाव लाने के लिए एडवोकेट अश्वनी कुमार सैनी पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी चुनावी बस में वोटरों की तादाद बढ़ती ही जा रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-