काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही मौके से कुल्हाड़ी, छुरी व लकड़ी का गुटका बरामद किया है। शुक्रवार की रात किच्छा की गौवंश स्क्वायड टीम को आईटीआई थाने के ग्राम गुलड़िया में प्रतिबंधित पशु का वध किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर स्क्वायड के प्रभारी एसआई प्रवीण कुमार सिंह, पैगा चौकी प्रभारी एसआई कुंदन सिंह रौतेला, एचसी दीवान नाथ, प्रमोद कुमार, महेश राणा आदि ने ग्राम गुलड़िया के एक मकान में दबिश देकर मौके से चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से ग्राम गुलड़िया निवासी नाजिम पुत्र मकबूल, अकील पुत्र मतलूब, आजम पुत्र मुस्तफा व ग्राम फरीदनगर, ठाकुद्वारा निवासी शाहनवाज पुत्र अली शेर को गिरफ्तार कर वहां से 30 किग्रा प्रतिबंधित मांस बरामद कर लिया। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी प्रकाश चंद्र वैष्णव ने मांस के सैंपल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-